

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष व एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य व समाज सेवी ओम द्विवेदी ने अपना अवतरण दिवस समारोह वृद्ध आश्रम में रह रही माताओं, बहनों का आशीर्वाद लेकर मनाया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज हमारे माता पिता हमारे बीच मे नही है,आज उनकी बहुत याद आ रही है, इसलिए हमने ब्रद्धाश्रम जा कर वहां की माताओं बहनों के साथ केक काटकर व जलपान करके उनका आर्शीवाद
लेने के उद्देश्य से आज अपना अवतरण दिवस समारोह वृद्ध आश्रम मे मनाने का निर्णय लिया। उनके साथ जलपान कर एक अजीब खुशी व आनन्द मिला। सेवा सदन मे सबसे पहले राधा कृष्ण मंदिर मे दर्शन कर बांके बिहारी लाल का आशीर्वाद लिया। एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसमे प्रमुख रूप से मनोरमा, स्टीफन, विनोद कुमारी, सुशीला, कंचन, छोटा सिंह, सुधीर जैन, राम स्वरूप, गोकुल प्रसाद, व आश्रम के मालिक सुशील कुमार मिश्रा आदि कई लोग मौजूद रहे।