

कानपुर, श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेंजेस द्वारा मजबूत ट्री गार्ड युक्त वृक्षारोपण किया गया! इस पावन कार्य का सुंदर भावुक पहलू यह रहा कि वृक्ष का नाम क्लब सदस्यों ने अपने दिवंगत परिजनों के नाम पर रखा।मुख्य अतिथि लायन इंटरनेशनल के मंडल अध्यक्ष लायन सी ए ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने लायंस संस्था के तीसरे पौधारोपण का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि तपती भूमि के प्रकोप और विभत्स्य होते प्रदूषण स्तर को केवल वृक्षारोपण से ही रोका जा सकता है लाइयंज़ संस्था मानव सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेगी!इस अवसर पर श्री छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि श्री छावनी रामलीला पिछले कई वर्षों से अनवरत रूप से “एक वृक्ष पूर्वजों के नाम” वृक्षारोपण अभियान चला रही है ।अभियान का मुख्य पक्ष यह है कि जब तक पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड नहीं लगाए जाएंगे तब तक वृक्षारोपण का कोई सार्थक परिणाम नहीं मिलेगा ।संचालन रामलीला कमेटी के कार्यवाह रामशंकर वर्मा ने किया।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार,अजय गुप्ता राजू,विजय माहेश्वरी,लायन विनोद बाजपेई ,गोपाल तुलस्यान,सविता श्रीवास्तव , धनंजय जैन,केपी श्रीवास्तव,अवनीश मिश्रा,मुकुल साहू,नरेश कठेरिया,कृष्ण मोहन शुक्ला,रचित यादव ,धर्मेंद्र पाल सिंह , शिवा वाल्मीकि , सुरेंद्र सविता , हर्ष यादव आदि उपस्थित रहे ।