
राशन कार्ड के आभाव में रोकी गयी है पेंशन।

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज समस्या समाधान शिविर का आयोजन शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया में आयोजित किया। शिविर में ज्यादातर समस्या पेंशन न मिलने की आयी। सरकार ने हजारों दिव्यांगजनो की पेंशन इसलिये रोक दी है कि उनके राशन कार्ड नहीं बने है।शिविर में आयी समस्याओं के बाद चेतावनी दी गयी कि सरकार ने सभी दिव्यांगजनों की पेंशन 8 अगस्त तक जारी नहीं किया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 9 अगस्त को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम के माध्यम से निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 को अपना ज्ञापन भेजेगी।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है उनकी भी पेंशन सरकार ने रोक दी है। ऐसे सभी दिव्यांगजनों की सूची दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। जिन दिव्यांगजनों की पेंशन राशन कार्ड होने के बावजूद खाते में नहीं आयी है वो अपनी पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति लेकर शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया में सम्पर्क कर सकते हैं। वीरेन्द्र कुमार ने सरकार से सभी दिव्यांगजनों का राशन कार्ड बनाने की मांग की है।शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजीकरण, बैटरी चलित ट्राई साईकिल, विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरे गये।
आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित,गौरव कुमार, जौहर अली आदि शामिल थे।