

कानपुर,भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व स्तन पान सप्ताह के अवसर पर श्याम नगर मे स्तन पान पर नर्सिंग ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 से 25 नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव वा डॉक्टर रीतू श्रीवास्तव ने किया।डॉक्टर अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मां का दूध नवजात के लिए अमृत समान है मां का दूध शिशु को डायरिया, निमोनिया अस्थमा जैसी बीमारियों के खतरे से बचाता है मां के दूध की तुलना किसी भी गाय भैंस और ना ही कोई अन्य दूध से जा सकती है। मां का दूध शिशु को प्रकृति सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
डॉक्टर रितु श्रीवास्तव ने बताया कि जब मां गर्भावस्था में हो तो उसे पहले से स्तनपान से सम्बन्धित जानकारी दी जानी चाहिए बच्चे को कैसे दूध पिलाना है उसकी देखभाल कैसे करनी है उसके पोषण , स्वास्थ्य के विषय में जानकारी होनी चाहिए जिससे मां अपने शिशु को अपना स्तनपान करा सके वा शिशु को सभी प्रकार की बीमारियों से बचा सके।