

रिपोर्ट : -जहीरुद्दीन उर्फ सब्बू
बस्ती जनपद के थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0स0 88/2023 धारा 363, 366 IPC से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामसागर पुत्र रामचरन निवासी ग्राम बांसापार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष को दिनांक- 24.04.2023 समय करिब 19:40 बजे सल्टौआ बाजार के नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया एवं बालिका को सकुशल बरामद कर नियमानुसार CWC को सुपुर्द किया गया ।