
85 लाख कीमत की इंडोनेशियाई सुपारी बरामद

विनय कुमार मिश्र, गोरखपुर ब्यूरों। विदेशी सुपारी के तस्करी के धंधे पर नकेल कसते हुए कस्टम विभाग ने बीती रात 85 लाख कीमत की इंडोनेशियाई सुपारी बरामद किया। बताई जाती है कि यह सुपारी गुवाहाटी से नई दिल्ली भेजी जा रही थी। यह विदेशी सुपारी हरियाणा नंबर की ट्रक से बरामद की गई कि गई है ट्रक समेत पुरी सुपारी सीज कर दी गई है।जानकार बताते हैं कि विदेशी सुपारी तस्करी कर भारत में लाई जाती है। कस्टम अधिकारी के मुताबिक भारतीय सुपारी के सापेक्ष विदेशी सुपारी सस्ती होती है जिसकी तस्करी करके तस्कर सालाना करोड़ों की चपत कस्टम विभाग को लगाते है।अधिकारी ने बताया कि इस ट्रक को सहजनवा के तेनुआ टोल प्लाजा से बरामदम किया गया है। कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। कस्टम उपायुक्त के निर्देशन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा की विदेशी सुपारी पकड़ी जा चुकी है।