
जांच के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद
विनय कुमार मिश्र
गोरखपुर ब्यूरों। मेरठ में हुई घटना और आने वाले दशहरा व दीपावली पर्व के मद्देनजर आतिशबाज़ी और पटाखों की खपत को देखते हुए इस कारोबार में शामिल व्यवसाइयों ने अपने गोदामों में पटाखों को स्टाक करना शुरू कर दिया है। मालुम हो कि राजघाट और कोतवाली थाना क्षेत्र से ही शहर और आसपास के इलाकों के लिए अधिकांश पटाखों की सप्लाई की जाती है।
बताते चलें कि घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखों और बारूद के भंडारण पर रोक है, जिसको लेकर पुलिस भी चौकस है।
रविवार की रात में एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ द्वारा गठित कोतवाली थाने के विशेष दस्ते के प्रभारी एसआई प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एसआई राम सिंह, कां0 पीयूष सिंह, शक्ति सिंह व सूर्यदीप की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध पटाखा के साथ गैर जनपद के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया। इस पूरी कार्यवाही को कोतवाली थाने के विशेष दस्ते ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप वर्मा की देख रेख में अंजाम दिया गया और इस सम्बंध में मुकदमा संख्या 212/19 दर्ज कर लिया गया है।