
अवैध शराब के चार कारोबारी गिरफ्तार
गोरखपुर ब्यूरों

एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे ऑपरेशन गरल के तहत, एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ के पर्वेक्षण व सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर अरुण पवार ने
शाहपुर पुलिस के थाना क्षेत्र के बशारतपुर, कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी के कुछ घरों मे छापेमारी करके धधक रही भट्टियों को तोड़ने के साथ,लहन, उपकरणों आदि को नष्ट कर लगभग 300 सौ लीटर अवैध शराब को नष्ट कर 4 कारोबारियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।