
डाॅ. सरवर हुसैन
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


हम आपको बताते चलें कि तिवारीपुर क्षेत्र का अति व्यस्त चौराहा इलाहीबाग प्रत्येक घंटा प्रत्येक दिन जाम की मार से नागरिक दो-चार हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन का कोई भी कर्मचारी यातायात विभाग या पुलिस विभाग इस इलाही बाग चौराहे पर जबकि जाम की स्थिति बढ़ जाने पर कोई भी आम नागरिक यातायात व्यवस्था संभाले लगता है और इधर उधर गाड़ियों को पास करवाते दिखाई पड़ता है एसपी ट्रैफिक ने भी अभी तक इस चौराहे पर ट्रैफिक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का कोई उपाय नहीं रखा है जिस प्रकार हर चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस रहती है इसी प्रकार इलाहीबाग चौराहे पर भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस होनी जरूरी है स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रभारी महोदय भी इस विषय पर कोई होमगार्ड कोई सिपाही दरोगा को ड्यूटी पर तैनात नहीं रखते ऐसे में बिना पुलिस ट्राफिक यह चौराहा हर समय हर घंटा जाम की स्थिति झेल रहे। नागरिकों का कहना है कि हमें किसी भी समय यदि इलाही बाग चौराहे से जाना हो तो आधा घंटा एक घंटा देर से अपने गंतव्य स्थल को पहुंच पाते हैं इसी प्रकार स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं रोगी अस्पताल जाने के लिए इस मार्ग से जाते दिखाई पड़ते हैं ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो नो एंट्री में बहुत सी गाड़ियां आती जाती दिखाई पड़ रही है भारी वाहन भी नो एंट्री के समय में प्रवेश कर रहे हैं बिल्डिंग मटेरियल लिए ट्रैक्टर ट्राली भीहर समय दिखाई पड़ते रहते हैं ऐसे मेंयातायात व्यवस्था थाने की पुलिस भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है सड़क किनारे दुकानदारों की यदि बात किया जाए तो हावर्ड बंधा इलाही बाग पर पिछले दिनों रहे थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने हावर्ड बांध इलाहीबाग
के ऊपर सब्जी मंडी और मछली मंडी को सुचारू रूप से लगाते थे उनके जाने के बाद यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकान सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर खोल रखी है जिससे जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है