
अम्बेडकर नगर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बस्ती के डॉन वास्को स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा
बस्ती
राहिल ख़ान

सभी प्रतियोगिताओं में डॉन स्कूल के बच्चे रहे अव्वल
बच्चों के माडल रहे चर्चा का विषय
बस्ती / जिला मुख्यालय के अकबरपुर में स्थित डॉ अशोक कुमार स्मारक पीजी कालेज में लगाईं गई तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बस्ती के डॉन वास्को स्कूल के बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन युवा विकास समिति द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया था । प्रदर्शनी में अम्बेडकरनगर जिले के दर्जनों विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल डॉन वास्को के बच्चों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,माडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता , विज्ञान लेखन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे । बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक राजेश मिश्रा, प्रधानाचार्य जेडी यादव, तन्मय, सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ ने बच्चों को शुभकामानाएं दी है । पुरस्कृत होने वाले बच्चों में अमन निषाद, सौरभ कुमार अश्वनी जयसवाल, गौरव शुक्ल, दिव्यांश यादव, सौरभ शुक्ला, उज्जवल सिंह, कुलदीप गौतम, अभिनव पांडे गौरव शुक्ला सहित 50 बच्चे शामिल रहे ।
रिपोर्ट::राहिल खान