
बाराबंकी
थाना जैदपुर पुलिस ने लगभग 90 लाख कीमती 300 ग्राम मारफीन के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं वांछितों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.09.2019 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अडहिया ग्राम टेरा थाना जैदपुर से समय 18.50 बजे 01 अभियुक्त मकसूद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से 300 ग्राम नाजायज मारफीन (कीमत लगभग 90 लाख) बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर में मु0अ0सं0 315/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
मकसूद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 01.09.2019 को समय 18.50 बजे अडहिया ग्राम टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
300 ग्राम नाजायज मारफीन (कीमत लगभग 90 लाख रुपये ।)
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल जनपद बाराबंकी।
- अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 गजेन्द्र सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
- का0 पवन सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
- का0 शहनवाज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।