
संतकबीरनगर
लावारिश हालात में घूमते हुए 07 वर्षीय बच्चे के परिजनों को ढूंढ़कर किया गया सुपुर्द

आज दिनांक 22.10.2021 को प्रभारी चौकी बघौली उ0नि0 बलराम पाण्डेय को एक बच्चा उम्र करीब 07 वर्ष बघौली चौराहे पर लावारिश हालात में टहलता हुआ दिखाई दिया । बच्चे को चौकी बघौली पर लाकर पुलिस द्वारा उचित देखभाल में रखा गया व उससे मित्रवत व्यवहार करते हुए नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम अनुभव पिता का नाम पवन सिंह निवासी कसैला रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद बताया गया । चौकी प्रभारी बघौली द्वारा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क व वाट्सएप्प आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर काफी प्रयास के बाद बच्चे के परिजनों को ढूंढ़कर उसे उसके पिता पवन सिंह को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बुलाकर सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।