
संत कबीर नगर
20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1- हीरालाल पुत्र फेरई निवासी निधुरी टोली केवटहिया 2- सोमन पुत्र पंचम निवासी सांडा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर क्रमशः मु0अ0सं0 197 / 2021 व 198 / 2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल का विवरण – हे0का0 धर्मनाथ यादव, का0 पुनीत पाठक ।