
संतकबीरनगर
ब्युरो रिपोर्ट
5000 का इनामिया एटीएम फ्राड गैंग का सरगना गिरफ्तार

दिनांक 31.08.2019 को समय 17.55 बजे 07 अदद एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के), 600 अदद नशीली गोली, 01 अदद मोबाइल फोन, 2800 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 430 / 19 धारा 379 / 420 भादवि व 431 / 19 धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त थाना धनघटा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 222 / 19 धारा 419 / 420 / 411 भादवि व मु0अ0सं0 179 / 19 धारा 379 भादवि मे वांछित चल रहा था, जिसके संबंध मे पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै अपने साथियों 1- बलवन्त कुमार सैनी पुत्र सिद्धु प्रसाद निवासी हैसर बाजार थाना धनघटा 2-जनार्दन यादव पुत्र रामहौसिल यादव 3- पवन यादव पुत्र श्रवण कुमार यादव निवासीगण छतियारी थाना सिकरीगंज 4- कल्लू पुत्र अज्ञात निवासी बरगदवां थाना बरगदवा जनपद गोरखपुर के साथ दिनांक 25.05.2019 को तेजपुर व दिनांक 12.04.2019 को हैंसर बाजार से धोखाधड़ी करके सोने का गहना ले लिए थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- अनुभव दूबे उर्फ गौरवकान्त दूबे पुत्र विजय कुमार निवासी डेलुवाडीह थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
कुल बरामदगी का विवरण
1-07 अदद एटीएम कार्ड ( 03 अदद एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक, 02 अदद एटीएम कार्ड पीएनबी बैंक, 01 अदद एटीएम कार्ड पूर्वांचल बैंक, 01 अदद एटीएम कार्ड यूनियन बैंक) , 600 अदद नशीली गोली ,01 अदद मोबाइल फोन ( MI कम्पनी ),2800 रुपये नकद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 224 / 15 धारा 8 / 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
2- मु0अ0सं0 410 / 17 धारा 392 / 411 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
3- मु0अ0सं0 179 / 19 धारा 379 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
4- मु0अ0सं0 222 / 19 धारा 419 / 420 / 411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है हम लोग जनपद संतकबीरनगर के अतिरिक्त जनपद गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर देवरिया, बलरामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज आदि जनपदो मे घूम घूम कर एटीएम की रेकी करते है तथा भोले भाले व कम पढे लिखे दिखने वाले लोगो से उनकी मदद करने के नाम पर उनके पीछे खड़े होकर उनका एटीएम पिन देख लेते है तथा धोखे से उनका एटीएम चुराकर उनको अपने पास पहले से मौजूद उसी शक्ल का दिखने वाला एटीएम कार्ड पकड़ा देते है तथा चुराये हुए एटीएम कार्ड से दूसरी जगह जाकर एटीएम मशीन द्वारा अथवा आनलाइन शापिंग द्वारा रुपया निकाल लेते है तथा उन्ही चोरी के एटीएम ब्लाक हो जाने अथवा धन समाप्त हो जाने पर किसी अन्य शिकार से बदल लेते है । अगर ग्राहकों का एटीएम आसानी से चुरा लिए तथा कार्ड हैक कर लिए तो ठीक नहीं तो एटीएम मशीन मे एक बटन दबाकर एटीएम हैक कर देते हैं जिसके बाद ग्राहक का एटीएम काम नही करता । ग्राहक के जाने के बाद पैसा निकाल लेते है । कभी- कभी यह योजना फ्लाप हो जाने पर हम लोग नशीली दवा को खिलाकर एटीएम चुराने का काम भी हम लोग करते हैं ग्राहकों को बहला- फुसलाकर साथ चाय पिलाने के बहाने उसमे नशीली गोली डाल देते हैं तथा एटीएम ले लेते हैं । बरामद एटीएम के बारे मे बताया गया कि यह एटीएम कार्ड मैने कई जिलों से चुराया है । बरामद शुदा पैंसो के बारे मे बताया गया कि दो तीन दिन पहले फरेन्दा महाराजगंज व गुलरिहा गोरखपुर से एटीएम चुराकर पैंसा निकाले थे उसी मे कुछ पैंसा खर्च हो गया है तथा यही 2800 रुपया बचा है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र, प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय, उ0नि0 चतुर्भुज पाण्डेय, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 हरिशंकर गौड़, का0 संजय सिंह, का0 अजय उपाध्याय, का0 रमेश यादव, का0 दीपक यादव, का0 सुरेश यादव, का0 अमित, का0 देवनारायन, का0 मनीष गुप्ता ( सर्विलांस सेल ) , का0 चा0 मनोज ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिये 5000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।