
बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”

दिनांक 01.08.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा स्वयं सुना गया। जिसमें पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। आज कुल 19 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान समस्त मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए। सभी प्रकरणों मे पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आवश्यक कार्यवाही एवं एक सप्ताह के अन्दर विवेचनाओं का सफल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। न्याय दिवस की कार्यवाही के दौरान मु0अ0सं0 403/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामनगर से सम्बन्धित वादी श्री अजय कुमार द्वारा विवेचक के प्रति काफी गम्भीर आरोप लगाया गया जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित विवेचक उ0नि0 जितेन्द्र कुमार दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदक/वादी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट दिखे। न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर उपस्थित प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा बाराबंकी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अग्रिम न्याय दिवस दिनांक 08.09.2019 को आयोजित किया जायेगा।