
बाराबंकी
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के समान बरामद

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चोरों/लुटेरों/तस्करों अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मोहम्मदपुर खाला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना मोहम्मदपुर खाला को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मुनेश्वर 2. दुर्गेश कुमार पुत्र बाकेलाल निवासीगण खरिहानी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 3. वीरेन्द्र कुमार जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 29.08.19 को समय 08.30 बजे टाण्डा चौराहा थाना मोहम्मदपुर खाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अदद लोहे के पाइप (VPL INDIA), 08 अदद सरिया 10 फुटी मय साकेट व वाल व INDIA मार्का नल की ऊपरी मशीन जिसमें जलनिगम अंकित है, को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0 375/19 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- गुड्डू पुत्र मुनेश्वर निवासी खरिहानी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
- दुर्गेश कुमार पुत्र बाकेलाल निवासी खरिहानी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
- वीरेन्द्र कुमार जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
आज दिनांक 29.08.19 को समय 08.30 बजे टाण्डा चौराह थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी विवरण
- 08 अदद लोहे के पाइप (VPL INDIA मार्का)
- 08 अदद सरिया 10 फुटी मय साकेट व वाल
- INDIA मार्का नल की ऊपरी मशीन, जिसमें जलनिगम अंकित है।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी।
- उ0नि0 राजकिशोर दूबे थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
- का0 मोनू सोलंकी, का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 इन्द्रेश कुमार थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ।