
बाराबंकी
कोतवाली रामसनेही घाट पुलिस व चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रामसनेही घाट की सयुक्त टीम द्वारा फर्जी डॉक्टर व सहायक को गिरफ्तार कर, अस्पताल किया गया सील

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट आलोक मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देश में गठित थाना रामसनेहीघाट टीम व चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रामसनेही घाट की सयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. डॉ0 एम.एस. खान 2. शकील को दिनांक 28.08.2019 को पब्लिक हास्पिटल भिटरिया थाना रामसनेही घाट से समय 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु.अ.सं. 372/19 धारा 419/420/465/468/471 भादवि0 व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउन्सिल एक्ट व 18 औषधी और प्रसाधन साम्रगी अधिनियम 1940 पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- डॉ0 एम.एस. खान
- शकील
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 28.08.2019 को समय 15.30 बजे पब्लिक हास्पिटल भिटरिया थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्र. नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना रा.स.घाट बाराबंकी।
- चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
- का0 संदीप यादव थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।