
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 15.03.2021 को जमीन के बटवारें को लेकर पिता को गोली मारकर घायल करने वाले पुत्र को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

जनपद में आगामी त्यौहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने तथा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.03.2021 को जमीन के बटवारें को लेकर पिता को गोली मारकर घायल करने वाले पुत्र को किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 15.03.2021 को थाना फ्रेण्डस कालोनी को सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर थाना फ्रेण्डस कालोनी में एक युवक द्वारा अवैध तमंचा से फायर कर एक महिला एवं एक पुरुष को घायल कर दिया है जिस तत्तकाल कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों एवं थाना प्रभारी फ्रेण्डस कालोनी द्वारा मौके पर पहुच कर घायल दोनो व्यक्तियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की गयी तो परिजनो द्वारा बताया कि घायल राकेश कुमार अपने पडोसी श्रीमती हरवती से कुछ बातचीत कर रहे थे तभी राकेश के पुत्र शिवम उर्फ विशाल द्वारा अपने पिता के साथ जमीनी बटवारें को लेकर गाली गलौच करते हुए तमंचे से जान मारने कि नियत से राकेश एवं हरवती पर फायर किया गया, जिसमें राकेश पेट में गोली लगने से घायल हो गया एवं हरवती देवी को भी लगी थी।
हरवती की लिखित तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 113/21 धारा 307/504 भादवि बनाम शिवम उर्फ विशाल पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुर थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्डस कालोनी से पुलिस टीम गठित की गयी थी
पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 16.03.2021 को मुखबिर की सूचना पर कोकपुरा पुल के नीचे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- शिवम उर्फ विशाल पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुर थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा
बरामदगी-
1 एक तमंचा 315 बोर
- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीमः- प्रथम टीम- बेचन सिहं प्रभारी एसओजी/सर्विलांस इटावा मय टीम
द्वितीय टीम- अशोक कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम