
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा ऑटो में बैठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाले अन्तरजनपदीय लूट / चोरी गिरोह के 05 सदस्यों को लूट के माल, नशीला पाउडर, अवैध असलहा एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो व कार सहित किया गया गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ऑटो में बैठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाले अन्तरजनपदीय लूट गिरोह के 05 सदस्यों को लूट के माल, नशीला पाउडर, अवैध असलहा एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो व कार सहित किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 23.02.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला को ऑटो में बैठाकर उसकी चैन लूट लेने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मु0अ0सं0 71/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर घटना के अनावरण हेतु प्रभारी एसओजी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके संबंध में गठित टीमों द्वारा प्रकरण के अनावरण हेतु इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर निरंतर कार्यवाही की जा रही थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर उक्त लूट की घटना से संबंधित 05 अभियुक्तों को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत आईटीआई चौराहे से ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने जनपद में की गई निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया-
1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30.01.2021 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत ऑटोरिक्शा में बैठकर बगल में बैठे व्यक्ति की जेब से 51000 रू0 चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 38/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24.02.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महिला की चैन छीनने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 72/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
3. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.02.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत आईटीआई चौराहे से जालौन जा रहे एक व्यक्ति को स्विफ्ट गाडी में बैठाकर उसके साथ 1.5 लाख रू0 की लूट कर व्यक्ति को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिजौली के नजदीक गाडी से फेंक दिया था । जिसके संबंध थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 53/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
4. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23.02.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्ग द्वारा एक महिला को ऑटो में बैठाकर भरथना चौराहा पर उसकी चैन लूटने की घटना कारित की गयी थी । जिसके संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0स0 71/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 नत्थीलाल शर्मा निवासी पाठक वाली गली चन्द्रवार गेट रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
- सचिन वर्मा पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ब्लाक5 काशीराम कालोनी थाना जसवंतनगर इटावा
- खुशीराम पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा
- बृजकिशोर पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा
- राजा गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र आनंद कुमार निवासी श्यामनगर चन्द्रवार गेट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी- - 19750 रू0 नगद ( महिला की चैन की बिक्री के रूपये)
- 240 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम
- 02 अवैध चाकू
- 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस
- 01 ऑटो नम्बर यूपी 83 एटी 2338
- 01 ऑटो बिना नम्बर
- 01 मारूति इको कार नंबर यूपी 80 सीए 4540
- ₹5000 नगद (थाना बकेवर मुकदमा अपराध संख्या 53/21 से संबंधित)
आपराधिक इतिहास-
1. देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 नत्थीलाल शर्मा निवासी पाठक वाली गली चन्द्रवार गेट रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद - मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 82/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 71/21 धारा 392,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 72/21 धारा 379 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
2. सचिन वर्मा पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ब्लाक5 काशीराम कालोनी थाना जसवंतनगर इटावा - मु0अ0सं0 235/12 धारा 379,411 भादवि थाना जसवंतनगर इटावा
- मु0अ0सं0 02/15 धारा 305,412,395 भादवि थाना मलावन जनपद एटा
- मु0अ0सं0 02/15 धारा 295, 412भादवि थाना जसवंतनगर इटावा
- मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 83/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 71/21 धारा 392,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 38/21 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
3. खुशीराम पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा - मु0अ0सं0 270/18 धारा 363,511 भादवि थाना फतेहपुर सीकरी आगरा
- मु0अ0सं0 106/20 धारा 379,411 भादवि थाना फतेहपुर सीकरी आगरा
- मु0अ0सं0 158/20 धारा 411,414 भादवि व 41/02 सीआरपीसी थाना फतेहपुर सीकरी आगरा
- मु0अ0सं0 71/21 धारा 392,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 84/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
4. बृजकिशोर पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा - मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा 2.मु0अ0सं0 85/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा 5. राजा गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र आनंद कुमार निवासी श्यामनगर चन्द्रवार गेट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद 1. मु0अ0सं0 71/21 धारा 392,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
- मु0अ0सं0 86/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी
पुलिस टीम- प्रथम टीम- उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, उ0नि0 बी0 के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
द्वितीय टीम- अनिल कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी, उ0नि0 समित चौधरी, उ0नि0 संत कुमार, उ0नि0 रमाशंकर उपाध्याय, का0 मुनीश कटियार, का0 राहुल कुमार, का0 बृजमोहन, का0 नीतू सिंह
- मु0अ0सं0 86/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी
- मु0अ0सं0 81/21 धारा 398,401 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा