
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा चोरी गिरोह के 04 अभियुक्तों को चोरी किए हुए आभूषण (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये ) एवं नगदी कुल 3,14,500 रू0 सहित गिरफ्तार ….

जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लागने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चोरी गिरोह के 04 अभियुक्तों को चोरी किए हुए आभूषण (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) एवं नगदी कुल 3,14,500 रू सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा समस्त थानाप्रभारियों को क्षेत्र में पैदल गश्त एवं सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में कल दिनांक 17.11.2020 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति पक्का बाग ओवर ब्रिज के नीचे खडे है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पक्का बाग ओवर ब्रिज के नीचे पहुची तो वहॉ 03 व्यक्ति खडे दिखायी दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुछ आभूषण एवं रुपए बरामद हुए ।
पुलिस पूछताछ – पुलिस टीम द्वारा बरामद आभूषण एवं रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम सभी लोग सूने पडे मकानों तथा घरों की रेकी मिलकर चोरी करते है तथा चोरी के आभूषणों को विनीत सुनार इकदिल को बेच देते है आज भी हम लोग चोरी के आभूषणों को बेचने के लिए विनीत से गोवर्धन होटल पर मिलने वाले है जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर गोवर्धन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विनीत के द्वारा बताया कि उसके द्वारा चोरी के आभूषणों को कम कीमत पर खरीद लिया जाता था तथा बाद में उन्हे गला दिया जाता था पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों ने पूर्व में की विभिन्न चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया जिसका विवरण निम्नवत है ।
1. दिनांक 16.11.2020 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत काशीराम कालोनी एक घर में चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 403/2020 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
2. दिनाकं 06/07.10.2020 को थाना फ्रेण्डस कालोनी के ग्राम इटगांव में एक घर के अन्दर चोरी की घटना की गयी थी जिसके संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर 487/2020 धारा 380,457 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना इकदिल पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 403/2020 धारा 380 में बरामदगी के आधार पर धारा 457,411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- गौरव पुत्र लाखन सिंह निवासी छिपरौली थाना बादलपुर जनपद गाजियावाद
- भारत पुत्र उदय पाल निवासी रामनगर थाना फ्रेण्डस कालोनी
- आकाश कन्नौजिया पुत्र स्व0 नेमी चन्द निवासी कबीर गंज तिराहा थाना कोतवाली जनपद इटावा
- विनीत कुमार पुत्र रामूदयाल निवासी करमगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास-
1. गौरव पुत्र लाखन सिंह निवासी छिपरौली थाना बादलपुर जनपद गाजियावाद हाल पता रामनगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
- मु0अ0स0 122/17 धारा 457,380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 124/17 धारा 457,380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 133/17 धारा 457,380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 190/17 धारा 457,380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 742/19 धारा 402,411,412 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
- मु0अ0स0 743/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 07/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 403/2020 धारा 380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 487/2020 धारा 380,457 भादवि भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
2. भारत पुत्र उदय पाल निवासी रामनगर थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 742/19 धारा 402,411,412 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
- मु0अ0स0 541/16 धारा 380,411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
- मु0अ0स0 444/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
- मु0अ0स0 07/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 403/2020 धारा 380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 487/2020 धारा 380,457 भादवि भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
3. आकाश कन्नौजिया पुत्र स्व0 नेमी चन्द निवासी कबीर गंज तिराहा थाना कोतवाली जनपनद इटावा
- मु0अ0स0 380/19 धारा 379,411,420,467,468,471,47,32 भादवि
- मु0अ0स0 403/2020 धारा 380 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
- मु0अ0स0 487/2020 धारा 380,457 भादवि भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
बरामदगी-
- 01 चैन पीली धातू
- 03 अंगूठी पीली धातू
- 02 पायल सफेद धातू
- 01 हाथ पेटी
- 02 गुच्छा चाबी
- 01 ब्रेसलेट
- 09 बिछूआ
- 03 अंगूठी सफेद धातू
- 14500 रुपये
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा