
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर चला कोविड 19 वैश्विक महामारी करोना के तहत जांच अभियान

संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुबारक अली के नेतृत्व में आज खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर 165 लोगों की कोविड 19 वैश्विक महामारी करोना के तहत जांच हुई
जिसमें सभी निगेटिव पाये गये।
डाक्टर मुबारक अली ने बताया की दल्ली, मुम्बई, सूरत से आने वाली ट्रेनों से आये यात्रियों की भी जांच की गयी।
उन्होंने बताया कि जिला के सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जांच अभियान से करोना जैसी विश्वक महामारी को आसानी से पकड़ा जा सकता है और किसी को पाजटिव पाये जाने परा और लोगों इनके संपर्क में आने एवं बीमारी से बचाया जा सकता है।
जिला में तेजी से घट रही कोविड मरीजों की संख्या से उत्साहित डाक्टर मुबारक अली ने कहा कि यह प्रति दिन स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर सक्रियता से जांच अभियान की देन है कि जिला में लगातार कोविड की संख्या घट रही है।
श्री डाक्टर अली ने अपने साथ लगी जांच टीम की भी खूब सराहना की अभियान में लगे सवस्थय विभाग टीम इस प्रकार है। (एल टी) मनोज श्रीवास्तव, आनंद जी मिश्रा, राजिव, हर्ष श्रीवास्तव, (सी एच ओ) अनुपम, दिव्या मौर्या!