
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
जगह जगह जल जमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल हालात बद से बदतर।
लगातार हो रही बारिश से फसलों को जियादा तर नुक्सान की संभवना
किसानों की मिली जुली प्रतिक्रिया।
जिला में मुसलसल तीन दिनों की तूफानी बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ हो गया।
वहीं पूरे जिला के शहरों और गाँवों में जल जमावा के कारण सैलाब जैसी स्तिथि पैदा हो गयी है।
वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा जल निकासी के झूठे दावे की पोल खुलती दिखाई दे रही है और अधिकांश मुख्य सड़कें धंसने के कगार पर हैं। जिससे राहगीरों में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
शहर के अधिकांश मोहल्लों के घरों और दुकानों में पानी घुसने से दयनीय स्तिथि उत्पन्न हो गयी।
जैसे पुरानी तहसील बरदहिया रोड मीट मन्डी रोड बरदहिया बाजार मोहीउद्दीन पुर रोड छोटी सरौली मोती नगर सरजू कैनाल कॉलोनी आदि जगहों पर जलभराव से बद से बदतर स्तिथि उत्पन्न हो गयी है!
अगर नगर में जलभराव की यही स्तिथि रह गयी तो लोगों के घरों से पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
जैसा कि मौसम विभाग के अनुसार आगे और भी कयी दिनों तक बारिश की संभावना जताई गयी है।
जिससे हालात और भी भयावह बद से बदतर हो सकते हैं।