
इन्द्रजीत यादव जिला प्रभारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया भाकियू (लोक शक्ति) का


गोरखपुर:- भाकियू (लोक शक्ति) गोरखपुर के जिला कार्यकारणी की बैठक सहजनवा गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर पर की गयी । जिसमें मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश पाण्डेय प्रदेश महासचिव व विशिष्ट अतिथि रामनयन किसान के नेतृत्व में जिले के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सर्व सम्मति से इन्द्रजीत यादव जिला प्रभारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया । जिसमें इस बैठक मुख्य रूप से रामनयन किसान पूर्वांचल महासचिव राजनारायण त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष खजनी ओम प्रकाश त्रिपाठी उपाध्यक्ष खजनी तबारक हुसैन अंसारी,राम प्रवेश गुप्ता,माया देवी,नोहरा देवी,पूनम देवी,कतवारू निषाद,प्रेमा देवी,राममूरत,इमरावती, वासुदेव,मिश्री लाल,घनश्याम, विजयकांत ,राजू यादव तहसील अध्यक्ष गोरखपुर आदि उपस्थित रहे ।