
राष्ट्रीय सचिव के जनपद में प्रथम आगमन पर सपाइयों ने किया जबरदस्त स्वागत
रामू चौधरी


संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार जी के जनपद में प्रथम आगमन पर जिला अध्यक्ष गौहर अली खां के नेतृत्व में एन एच (28) भुवरिया चौराहे पर राम प्रसाद (रामू चौधरी) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी चौधरी बिरादरी के कार्यकर्ताओं ने किया जबर्दस्त स्वागत।
जहाँ श्री कटियार को फूल मालाओं से लाद दिया वहीं चौधरी बिरादरी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।जो समाजवादी संत कबीर नगर पार्टी के लिए शुभ संकेत है
दूरभाष के माध्यम से श्री रामू चौधरी ने बताया कि स्वागत के बाद श्री अखिलेश कटियार जी खलीलाबाद एवं धन्घटा विधान सभा के विभिन्न गांवों के दौरे पर निकल गये।
श्री कटियार के काफिले के साथ साथ चलते हुए श्री रामू चौधरी ने बताया कि।
भुवरिया चौराहे से निकल कर थवई पार उमरी कलां रवरापार परसपुर कोनी नौरंगिया गौरा घटरमहां दुलही पार गोरयाभार अजावं मझगावां कटाई काली जगदीश पुर एवं विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री राम प्रसाद चौधरी के पैत्रिक गांव जिगना उनके आवास पर रात्रि भोज एवं रात्रि विसराम करेंगे।
रामू चौधरी ने बताया कि श्री अखिलेश कटियार जी 05/09/2020 दिन शनिवार को खलीलाबाद एवं मेहदावल विधान सभा के विभिन्न गांवों का भी दौरा करेंगे।
भुवरिया चौराहे पर स्वागत करने वलों में श्री रामू चौधरी के साथ
अखिलेश चौधरी विजय चौधरी रमेश चौधरी इन्द्रिजीत चौधरी राम पाल चौधरी प्रमोद चौधरी सोनू यादव राम जी चौधरी जवाहर लाल पटेल रमेश चौधरी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।