
संतकबीरनगर
जितेन्द्र चौधरी
देश की संसद ने रचा इतिहास, तीन तलाक बिल हो गया पास, महिलाओं को मिलेगा उनका हक़, अब नही किसी के अत्याचार से पीड़ित होंगी तलाक़ शुदा महिलायें
देश की संसद ने आज राज्य सभा मे तीन तलाक बिल पर जोरदार चर्चा हुई जिसमें सरकार की सहयोगी पार्टियां TRS और AIDMK ने सदन से बाहर जाने का फैसला किया, सरकार के पक्ष में 99 वोट वहीं विरोध में 88 मत पड़े।
इस मुद्दे पर आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि यह मुद्दा देश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ा मुद्दा रहा, जिसमे न जाने कितनी तलाकशुदा पीड़ित महिलाओं को आज न्याय मिला। यह सरकार की तरफ से बेहद शानदार कदम है। परंतु हमे यह भी देखना होगा कि सरकार अब उन्नाव केस में क्या करती है। बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगे रेप के आरोप और पीड़िता का अस्पताल में लड़ना किस ओर मोड़ लेगा ये तो कहना कठिन है परंतु हम लोग चाहेंगे कि आरोपियों को ऐतिहासिक भरे चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए तथा पीड़ित बहन को न्याय मिले।