
संतकबीरनगर / जितेन्द्र चौधरी
1175 ग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना महुली पुलिस द्वारा 1175 ग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त नाम पता अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना महुली पर बरामद अवैध गांजे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 245/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 244/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 241/20 धारा 363/366 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता श्यामू पुत्र लालचन्द निवासी दिकतौली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 08-08-2020 को अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनांक 09.08.2020 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना महुली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनॉक 12-08-2020 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपृहृता को भी बरामद किया गया ।
युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 197/20 धारा 363/366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता सतीश पुत्र राजाराम निवासी जसोवर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 6/7-08-2020 को अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनांक 11.08.2020 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनॉक 12-08-2020 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपृहृता को भी बरामद किया गया ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की विक्री कर रहे 03 अभियुक्तों क्रमशः 1- पंकज तिवारी पुत्र स्व0 सहदेव तिवारी निवासी मुंझरिया तिवारी 2- केशव हरिजन पुत्र सन्तबली निवासी कुसफर 3- इन्द्रेस पुत्र जगदीश निवासी पश्चिम टोला थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमशः 05ली0- 05 – 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 19820, 199/20, 200/20धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2545 द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार – पीआरवी 2545 को थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत इवेन्ट संख्या 01441 से कालर ने महिला के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 05 मिनट में पहुँचकर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया गया तथा प्रतिवादी को थाना बखिरा के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर घायल महिला की जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ –मु0आ0 अंजनी यादव, म0आ0 सीमा यादव, म0आ0 प्रेमा, हो0 चा0 सुनील पाण्डेय ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/101/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/101/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 96 वाहनो से 85200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 12-08-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 96 वाहनो से 85200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित