
भारतीय कुश्ती संघ ने गरीबों में बांटा मुफ्त राशन।
गोरखपुर / पिपरौली

गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है,ऐसे समय में जब गरीब के पास राशन कि कमी हो रही है,भारतीय कुश्ती संघ द्वारा को गई मदद बहुत ही सराहनीय है।उपरोक्त बातें समाजसेवी सुरजीत सिंह ने कही।वे आज विकासखंड पिपरौली के ग्राम सभा देईपार ,वसुधा , खानीपुर, खरैला, के गरीबों में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदित्य प्रताप सिंह के सौजन्य से मुप्त राशन का वितरण कर रहे थे।इसके तहत दृपार गांव में 104 पैकेट, बसुधा गांव में 60 पैकेट, खानीपुर में 75 पैकेट तथा खरैला गांव में 60 पैकेट राशन गरीबों में मुफ्त वितरित किया गया। जिसमें एक पैकेट में 3 किलो आलू ,3 किलो प्याज ,1 किलो दाल ,एक पैकेट नमक, दो पैकेट बिस्कुट, एक साबुन, एक डिब्बा तेल बांटा गया।उस अवसर पर नन्हे सिंह,राजेश,अभिषेक,अविनाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।