
बस्ती यूपी।।
प्रशासन की अनदेखी का शिकार
मिडिल क्लास जाएं तो जाएं कहाँ????

“हॉट स्पॉट इलाके तूरकहिया” मिल्लत नगर” रहमतगंज माली टोला” कंचन टोला में, प्राइवेट नौकरी करने वाले, और छोटे दुकानदार अब लॉक डाउन की वजह से काम धंधा प्रभावित हुआ है। आज उनके पास कुछ भी आये के स्रोत नही है।प्रशासन की ओर से खाना पानी और राशन आदि की आपूर्ति करने, अन्य ज़रूरी सामानों को पहुँचाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लोगों के पास सामान खरीदने लिए पैसों की कमी है। लोग कहीं निकल नहीं सकते तो पैसे और ज़रूरी सामान कहाँ से लाएंगे अति गरीब, मिडिलक्लास के लोगों के सामने बड़ी समस्या हो गई है मिडिल क्लास तपका तो किसी से कुछ कह भी नहीं सकता मास्क और सैनिटाइजर से बच्चों का पेट नहीं भरता ।।
खैर हमें अपने जिला अधिकारी महोदय पर पूरा भरोसा है और जिला प्रशासन से गुजारिश है ।
मिडिल क्लास के पास पैसों की किल्लत है।
वो अब कुछ भी ख़रीदने के लायक नही रहे।
उनको राशन किट मुहैया कराने का कष्ट करें।
रिपोर्ट::राहिल खान
बस्ती यूपी।।