
कबीर की धरती पर कोरोना का कहर….
यूपी के संतकबीरनगर जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट पाए गए हैं। जिसमे से मगहर कस्बे से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक बखीरा में और दूसरा दुधारा के चौराहा गांव में कुल मिलाकर अब 22 हो गई है क्रोनोपोस्ट की संख्या 23 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है
vo.. संत कबीर नगर जिले के मगहर में 27 मार्च को देवबंद से लौटा छात्र जिसे संतकबीरनगर के स्वास्थ महकमे ने थर्मल स्कैनिंग की थी। और ब्लड सैम्पल लेकर बिना क्योरिन के घर भेज दिया था। ब्लड सैम्पल जांच आने के बाद पॉजिटिव पाए गए रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और छात्र के परीजनो के 30 लोगो की ब्लड जांच के लिए भेजा गया जिसमे कल रात को 18 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया और पूरे मगहर कस्बे को सील कर दिया गया। वही बखिरा थाना क्षेत्र के तिलाहटी गाव में रहने वाला एक युवक लखनऊ से 15 दिन पूर्व आया था उसकी भी जांच की गई तो पॉजिटिव पाया गया है।सभी मरीजों को जिलाअस्पताल बने स्पेशल क्रोना वर्ड में रखा गया है। और उनका इलाज किया जा रहा है वही हॉटस्पॉट बना मगहर कस्बे में अधिकारियों का लगातार दौरा जारी है। गौरतलब बात यह हैं कि संतकबीरनगर जिले में भी तीन हॉटस्पॉट सेंटर हो गए हैं और 23 लोगो की जांच रिपोर्ट भेजी गई है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
बाईट — सीएमओ हरिगोविंद सिंह
जो पेशेंट पॉजिटिव आया था उसके परिजनों और उसके कॉन्टेक्ट का टेस्ट कराया गया जिसमें 18 लोगों को पॉजिटिव पाया गया और एक बखिरा के तिलहटी गाँव में युवक मिला हैं जिसका नाम रोशन है हमारी L1 फैलिसिटी चालू हो रही है। अभी तब जिले में 21 पॉजिटिव हो गए है लगातार सैम्पल जा रहे हैं आज ही 23 सैम्पल जांच के लिए गए हैं