
स्वास्थ्य जांच टीम होती बेपरवाह
के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर – विश्व के तमाम देश से लेकर देश मे जनता कर्फ्यू से लेकर लाकडाउन करके देश के प्रधानमंत्री भले ही देशवासियो को सुरक्षित करने मे लगे है लेकिन कुछ तबका ऐसा भी है जिसे अपनी लापरवाही के सिवा कुछ भाता ही नही है ।
बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की विकरालता से होते नरसंहार को लेकर दुनिया के तमाम देश हर स्तर से कोरोना से बचाव के उपाय कर रहा है लोगो को भूखो रहने की नौबत भी आ गयी है लेकिन जनपद की स्वास्थ्य टीम को कोई परवाह होते दिखायी नही दे रहा है विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत पैकवलिया मे परदेश से आये उन्नीस लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण चार दिन बीत जाने पर भी नही हुआ । ग्राम प्रधान द्वारा कई बार फोन करके स्वास्थ्य टीम को अवगत कराया गया । बावजूद अभी तक कोई स्वास्थ्य टीम जांच करने नही पहुंची है । चार दिन से बिना स्वास्थ्य परीक्षण हुए उन्नीस परदेशी प्राथमिक विद्यालय मे ठहरे हुए है । इस मामले मे जिलाधिकारी से बात किये जाने पर उन्होने कहा कि अभी उसको दिखवा लेते है ।