
ग्राम पंचायत आंटा कला का अभिनव प्रयोग
संतकबीरनगर

जैसा कि हम सब जानते है इस वक़्त करोना वायरस, की वजह से हमारे देश मे लॉक डाउन है इस बीमारी से हम सब को बचना और बचाना है। इस के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत आंटा कला, विकास खण्ड बघौली जनपद संतकबीरनगर अपनी ग्राम पंचायत में डायल प्रधान की शुरुवात करने जा रही है। जिसका नम्बर 6389775500 है गाव में कोई भी आदमी बाहर से आये, आप लोग इस नंबर पर कॉल करके बताये।

साथ साथ कोई भी परेशानी हो आप अवगत कराये।
1 – किसी को भी दवा की जरूरत है तो काल करे।
2 – गाँव मे कोई घटना घट जाये तत्काल सूचना दे।
3 – सब्जी/फल भी आप फोन करके मंगा सकते है।
4 – उपरोक्त नंबर पे सुबह 10 से 4 तक सूचना दे सकते है।
5 – मोबाइल नम्बर 7800500551 पे 24 × 7 सूचना दे सकते है।
6 – लोक डाउन तक हॉस्पिटल जाने के लिए आप को फ्री सर्विस गाड़ी ।
7 – कोई भी आदमी बाहर से आये तत्काल सूचना दे।