
संतकबीरनगर
रिपोर्ट : नसीम अंसारी

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार व रोकथाम के दृष्टिगत देश में लाकडाउन है शासन के निर्देश के तहत जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर, के आदेश पर बघौली माडल प्राथमिक विद्यालय को बाहर से आये मजदूरो को चौदह दिनो तक विद्यालय मे ही रहने की व्यवस्था ग्राम पंचायत प्रधान स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव ने किया, चौकी इंचार्ज बीरेंद्र सिंह यादव सिपाही सोमदतत साहनी ने दिल्ली से लौट कर आये मजदूर सन्तोष को विद्यालय के अन्दर कमरे मे भेजा बघौली ग्राम प्रधान स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीस चारपाई, रजाई, गददा, चादर, साबुन, रहने खाने की सारी व्यवस्था हमने विद्यालय मे किया हुआ है, हमारी ग्राम सभा मे जो लोग बाहर से आएंगे उन्हे चौदह दिनो तक यहा रखा जायेगा इस अवसर पर विद्यालय परागंड़ मे सफाई कर्मी रामस्वरूप दावन प्रसाद सफाई करते रहे पूर्व प्रधान पवन कुमार यादव ने भी सभी कार्यो मे अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया