
होली पर्व को लेकर पुलिस ने की बैंकों की चेकिंग !

गोरखपुर व्यूरों : आगामी होली पर्व को लेकर बैंकों में लगने वाली भीड़ में संदिग्धों की जांच के लिए सुबह हड़हवा फाटक चौकी इंचार्ज रमेश चंद उपाध्याय ने क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की जांच की!
रमेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर क्षेत्र की बैंक की जांच की गई। कृष्णा नगर सब्जी मंडी के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , भारतीय स्टेट बैंक में जाकर सुबह संदिग्धों की जांच की गई और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया कि वह ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं ।उन्होंने बताया कि अक्सर बैंकों में संदिग्ध व्यक्ति पहुंचकर लोगों द्वारा नगद निकासी के समय रेकी करते हैं और घटना को अंजाम देते हैं कुछ गड्डी बाज भी लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके पैसे लेकर फरार हो जाते हैं ऐसे में इन लोगों पर कार्यवाही करने के लिए जांच की जा रही है। जांच के दौरान संदिग्घ मिलने पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई।