
बाराबंकी
कृष्ण कुमार उर्फ बब्लू हत्याकाण्ड का 01 और हत्याभियुक्त को थाना असन्द्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
वादी राजकुमार यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी मानपुर मकोहिया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ने दिनांक 04.01.2020 को थाना असन्द्रा में लिखित तहरीर दी कि मेरा छोटा भाई कृष्ण कुमार उर्फ बब्लू उम्र 32 वर्ष गांव के पूरब कन्हई रावत के खेत में लगा ट्यूबेल पर मौजूद था। समय करीब 16.00 बजे शाम को मेरे ही गांव के जितेन्द्र तिवारी उर्फ मोनू पुत्र रामविलास तिवारी व पृथ्वीराज तिवारी पुत्र बाबूलाल तिवारी, गुड्डू रावत पुत्र पुत्तीलाल तथा राम दयाल पुत्र जगरुप निवासी दोहरिया मजरे मानपुर मकोहिया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ट्यूबेल पर आये मेरे भाई से मेरे ट्यूबेल से पानी चलाने की बात को लेकर उपरोक्त चारों लोग मेरे भाई को मार कर हत्या कर दी। उक्त के सम्बन्ध में थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 03/2020 धारा 302/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था

दिनांक 10.01.2020 को थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03/2020 धारा 302/506 भादवि0 की विवेचना में नामजद अभियुक्त जितेंद्र कुमार तिवारी उर्फ मोनू पुत्र श्रीरामविलास तिवारी निवासी मानपुर मकोइया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को समय 10.20 बजे देवीगंज चौराहा थाना असन्द्रा से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
जितेंद्र कुमार तिवारी उर्फ मोनू पुत्र श्रीरामविलास तिवारी निवासी मानपुर मकोइया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 10.01.2020 को समय 10.20 बजे देवीगंज चौराहा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा अमर सिंह जनपद बाराबंकी।
- व0उ0नि0 प्रकाश चन्द्र शर्मा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 विनय सिंह थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
- रि0का0 संदीप सिंह, रि0का0 चन्द्र कुमार थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।