
बाराबंकी
जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा यू0पी0 टी0ई0टी0 की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया गया जायजा

दिनांक 08-01-20 को जनपद में यू०पी० टी०ई०टी० परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समस्त परीक्षाकेंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही परीक्षा केंद्रों को जोन व सेक्टर में विभाजित कर इनका प्रभारी राजपत्रित अधिकारी को बनाया गया। जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शहर क्षेत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर प्रचलित परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।