
बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश देते हुए आगामी वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रचलित /नव सृजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी

दिनांक 31.12.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सदर/क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ व जनपद बाराबंकी के समस्त पुलिस शाखाओं एवं कार्यालयों में नियुक्त अराजपत्रित कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश देते हुए आगामी वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उक्त शासन द्वारा स्वीकृत प्रचलित /नव सृजित कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पुलिस कर्मियों के समस्याओ को संकलित कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा वर्ष 2019 में बाराबंकी पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था में किए गए उच्च कोटि के कार्यों की प्रशंसा की गयी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा सैनिक सम्मेलन का समापन कर पुलिस कर्मियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी।