
संतकबीरनगर / कांटे


कोतवाली थाना क्षेत्र के कुर्थिया चौराहे पर स्थित एक जनरल स्टोर व सिंगार की दुकान में सेंध काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान लेकर गायब हो गए၊ कोतवाली थाना क्षेत्र के याकूब पुत्र मजीबुल्लाह निवासी कुर्थिया ने बताया रविवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर गए सोमवार की सुबह जब दुकान पर आए और दुकान खोली तो देखा पीछे दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखा सामान दो दर्जन जेंट्स जूता एक दर्जन लेडीस 2 दर्जन छोटे बच्चों का जूता एक दर्जन फैंसी कंगन 6 दर्जन जुड़ा तीन दर्जन चूड़ी दो दर्जन क्रीम दो दर्जन नकाब और लाइट बैटरी और दो हजार नगद रुपया चोरी हो गया सुचना पर पहुची कांटे चौकी के सिपाही मोतीलाल यादव वह संजय सिंह ने बताया जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी।