
सैकड़ों पुरस्कारों से नवाजे गए व्यापारी
सन्त कबीर नगर ( बेलहर कला ) हौसले के उड़ान वे नहीं भरते जो मेहनत के नतीजों पर शक करते हैं । उनकी दुश्वारियों के दामन कम पड़ जाते हैं जो मेहनत को नसीब और नैतिकता का आधार मानते हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी से जुड़े व्यापारी हैं जिसके उत्पाद सेलो पर कम्पनी निदेशक द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से अनेकों उपहारों से नवाजा गया हैं । जो न केवल उनके जीवन यापन मे आवश्यक उपयोगी सिद्ध होगा बल्कि कारोबार के प्रति कटिबद्ध बनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंजिल तय करेगा ।
मेहनत को कभी वर्तमान स्थिति में ही सिर्फ नहीं देखना चाहिए इसमें भविष्य की उज्जवल भविष्य निहित हैं ।
मेहनत वह चीज हैं जो अपनी कीमत से ऊपर की कीमत दे जाती हैं । मुझे हर्ष है कि कम्पनी के उत्पादों से जुड़े व्यापारी वर्ग को उपहारों से नवाजने का अवसर मिला है । उक्त बाते रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी के निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कही । वे आज लकी ड्रा कार्यक्रम को आयोजित कर विनरो को अनेक उपहारों से नवाज रहे थे ।
उन्होंने 500 विनरो को नवाजते हुए प्रथम विनर को प्लैटिना मोटरसाइकिल, द्वितीय को फ्रिज, तृतीय को रेडमी मोबाइल, चतुर्थ को एलईडी, पंचम को हीरो जेट साइकिल, छठे को फ्रूड प्रोसेसर सहित क्रमानुसार कूलर, प्रेस, सेन्टर टेबल, ट्राली बैग, बैग आदि उपहार प्रदान किया ।
तदोपरान्त पर्यावरण की सुरक्षा मे अमरूद, जामुन व आंवले का पौधा वितरित किया ।
इससे पूर्व संविधान प्रस्तावना का संकल्प लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर जनपद सन्त कबीर नगर से लेकर गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व गणमान्य उपस्थित रहे ।