
कंपनी ने किया होनहार छात्रो को पुरस्कृत




नासिक – छात्रो के शैक्षणिक जीवन को बदलने वाली संस्थानो द्वारा महाकवि कालिदास कलामंदिर शालीमार नाशिक मे एक निःशुल्क “जीवन परिवर्तन सेमिनार” का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भालचंद्र चव्हाण (आईएएस ) भूजल सर्वेक्षण आयुक्त (जी.एस.डी.ए) पुणे रहे ।
कार्यक्रम मे मंच पर मुख्य संरक्षक शिक्षाविद् सचिन उषा विलास जोशी और प्रेरक प्रशिक्षक किरण रामी बाबूराव मोहिते के साथ कैप्टन कुणाल गायकवाड़, कृष्णा शिंदे, मौलाना सलीम खान, अजमल खान, एडवोकेट प्रभाकर वैचले, डॉ. नितिन गोडबोले, डॉ. अर्चना टोंडे एवं रिलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी निदेशक अब्दुल्ला खान रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और ज्योतिबा फुले की प्रतिमाओ की पूजा की गई तथा कश्मीर मे आतंकवादी हमले मे मारे गए निर्दोष भारतीयो को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुआ ।
शिक्षाविद सचिन जोशी द्वारा ए आई पर बहुत उत्कृष्ट जानकारी दी गई । एआई के महत्व को समझाते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज के छात्रो को अपने दैनिक जीवन मे सकारात्मक तरीके से खुद को विकसित करने की आवश्यकता है । उन्होंने इस विषय पर अनेक उदाहरण देकर विद्यार्थियो को व्यस्त रखा । अगले दस वर्षो मे भारत मे विभिन्न क्षेत्रो मे लगभग 70 प्रतिशत कैरियर की संभावनाएं पूरी तरह बदल जाएंगी और आज के छात्रो को सही कैरियर का चुनाव करते समय इस बात को ध्यान मे रखना चाहिए । यदि आप किसी क्षेत्र मे रुचि रखते हैं लेकिन आपके पास उस क्षेत्र मे कौशल नहीं है, तो छात्रो को अपनी रुचि के साथ-साथ कौशल भी हासिल करने की आवश्यकता है । आज के छात्रो के सामने कौन सी चुनौतियां हैं ? जब कृत्रिम बुद्धि के माध्यम से अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है, अन्यथा वे अपने कैरियर के अवसर खो सकते हैं ? उन्होंने एक उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और छात्रो को भविष्य का रास्ता दिखाया । उन्होंने विद्यार्थियो को भविष्य मे कैरियर के अवसरो के बारे मे भी बहुत स्पष्ट तरीके से बताया ।इसके बाद प्रेरक प्रशिक्षक किरण रामी बाबूराव मोहिते ने विद्यार्थियो को व्यक्तित्व विकास का महत्व समझाया । आज हर विद्यार्थी जीवन मे सफल होना चाहता है । लेकिन व्यक्तित्व विकास का विषय उन्हें सफल होने मे कैसे मदद कर सकता है? व्यक्तित्व विकास का महत्व बताते हुए कहा गया है कि भारत मे व्यक्तित्व विकास को एक प्रतिशत भी महत्व नहीं दिया जाता, जबकि एक विकसित राष्ट्र व्यक्तित्व विकास को अत्यधिक महत्व दे रहा है । जापान जैसे देशो मे 10 वर्ष की आयु तक केवल व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जाती है । यही कारण है कि जापान हमारे सामने एक बहुत उन्नत राष्ट्र के रूप मे खड़ा है । इसलिए छात्रो को सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़ संकल्प, अच्छे व्यवहार, संचार, दृढ़ता और निरंतरता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए । जिस प्रकार महात्मा ज्योतिबा फुले और विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने शिक्षा को बहुत महत्व दिया और बताया कि शिक्षा के माध्यम से हम स्वयं और समाज मे कैसे बदलाव ला सकते हैं । इसी क्रम मे किरण मोहिते ने अपने मार्गदर्शन मे छात्रो मे आत्मविश्वास पैदा करने के महत्व पर जोर दिया । उनमे आत्मविश्वास पैदा करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियो से विभिन्न प्रकार के अद्भुत प्रदर्शन करवाए, जैसे आग खाना और टूटी कांच की बोतलो पर चलना । इससे विद्यार्थियो का डर दूर हो गया और उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया ।
कंपनी निदेशक ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा से ही एक उज्जवल भविष्य की कामना और बेहतर समाज तथा समृद्धशाली राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है जो हमारे व्यक्तिव विकास पर निर्भर है । इसके लिए हमे शिक्षा के मूल उद्देश्य ” ध्यान,धारणा, ध्येय ” के दृष्टिगत आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने की प्रक्रिया को आत्मसात करने की आवश्यकता है । दौरान निर्देशक द्वारा विद्यार्थियो के लिए साइकिल और शैक्षणिक सामग्री का लकी ड्रा निकाला गया । इस अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से विद्यार्थियो को लगभग 85,000 रुपये के शैक्षणिक पुरस्कार दिए गए ।
इस वर्षगांठ के अवसर पर नासिक के उन विद्यार्थियो को “आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार” प्रदान किया गया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियो को पार करते हुए शिक्षा प्राप्त की और आज विभिन्न क्षेत्रो मे अपना नाम बना रहे हैं, जिनमे एडवोकेट गोदावरी देवकाटे, एडवोकेट प्रियंका शिंदे, सीमा श्रवण, किरण लोखंडे, जयेश बच्चव, प्रांजल गायकवाड़, ओफिया शेख और रजिन शेख शामिल हैं ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती काकड़ द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया ।
कार्यक्रम का परिचय मनोचिकित्सक डॉ. प्रमिला पवार ने दिया । कृष्णा शिंदे ने संगठन के कार्यों का परिचय दिया । मौलाना सलीम खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
लकी ड्रा का प्रबंधन गजाला खान, तंजीला खान और रिलैक्सो डोमस्वेयर कंपनी की टीम द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।