
- लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ से बंदी ने लगाई गुहार
- बंदी समस्या समाधान दिवस पर बंदियों ने रखी विभिन्न समस्याएं
- जिला कारागार में आयोजित हुआ बंदी समस्या समाधान दिवस
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शुक्रवार को जिला कारागार में बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष कारागार में निरुद्ध विभिन्न बंदियों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान एक बंदी ने कहा कि उनके पिता की एक दिन पूर्व मृत्यु हो गई है, पैरोल पर रिहा करा दीजिए।
घनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी सोनू ने बताया कि वह सजायाफ्ता बंदी है तथा एक अन्य मुकदमा विचाराधीन भी है। पिता की एक दिन पूर्व मृत्यु हो गई है। उसने पैरोल पर रिहा कराने की बात कही। उसे पैरोल मिलने के विभिन्न शर्तों से अवगत कराया गया। गोंडा जिले के बंदी अमित कुमार शुक्ल ने कहा कि वह हत्या के मुकदमें में सजा काट रहा है। वहां के जिला प्रशासन द्वारा उसे इस जिले में भेज दिया गया है। उसने अपनी वृद्ध मां से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने जनपद के कारागार में जाने की बात कही। कोतवाली खलीलाबाद के चकदही निवासी सितेंद्र ने जेल से छुड़ाने की बात कहा। इसी प्रकार विभिन्न अन्य बंदियों ने अपनी पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मो.दानिश ने जरुरतमंद बंदियों के पैरवी हेतु आवश्यक कागजात पर हस्ताक्षर लिया। इस दौरान मुख्य रुप से उप कारागार पाल नयन कमल सिंह व गीतारानी तथा जेल परा स्वयं सेवक अमरजीत व विभिन्न बंदी उपस्थित रहे।