
नाशिक :- ऐतिहासिक और गौरवशाली देश की 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सलामी देते हुए रिलेक्सो कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया । उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियो अमर शहीदो को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
उन्होंने कहा कि
आज हम सब यहां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है । यह दिन हमारे देश के इतिहास मे एक सुनहरा अध्याय है । जब भारत एक गणतंत्र राष्ट्र के रूप मे उभरा । इस अवसर पर मै आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देता हूं । उन्होंने कहा कि भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी , पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य को कायम रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है । संविधान के इस प्रस्तावना को आत्मसात किये बिना हम एकता भाईचारा और देश की समृद्धि की परिकल्पना पूरा नही कर सकते है । उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल, चन्द्र शेखर आजाद जैसे वीरो ने संघर्ष किया । आज देश शिक्षा, विज्ञान, अंतरिक्ष, और तकनीक के क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रहा है यह स्वतंत्रता सेनानियो और पूर्वजो के बलिदान का प्रतिफल है । इसी क्रम मे कम्पनी शाखा बरगदवा कला मे मैनेजर फारुख द्वारा गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई । उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने 21 तोपो की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया । उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के शहीदो व पूर्वजो द्वारा खून का कतरा- कतरा बहाकर बलिदान देकर गुलामी की जकड़ी जंजीर से देश को आजाद करवाया गया । आज हम देशवासी देश का 76 गणतंत्र दिवस मना रहे है । यह हम सबके लिए ऐतिहासिक गौरव का दिन है ।