
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गणों को किया गया सम्मानित,
चौथे स्तंभ को सम्मानित करके अपने आप को गौरवान्वित समझ रहा हूं,
डॉक्टर एखलाखअहमद संस्थापक सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट महुली संत कबीर नगर

संत कबीर नगर 26 नवंबर 2024 सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पत्रकारों का जनपद मुख्यालय के एक होटल शालीमार में अंग वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया,
पत्रकारिता जगत में निर्भीक निडर निष्पक्ष रूप से अपने लेखनी के माध्यम से अपना आम जनता की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचने का काम करनेवाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार गणों को स्थानीय होटल शालीमार में सम्मानित करते हुए कर ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर एक लाख अहमद ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे लोगों को सम्मान देने का अवसर मिला कितना ही नहीं मेरे संस्था की यह कोशिश रहेगी की ऐसे मूर्धन्य पत्रकारों को सम्मानित किया जाता रहेगा,
बताते चलें कि सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट महुली संत कबीर नगर के अपनी कलम के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ को ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर एक लाख अहमद द्वारा अंग वस्त्र वह शील्ड देकर सम्मानित किया गया, उक्त सम्मान समारोह में सम्मानित समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा से राजेश, समाचार पत्र कबीर की आवाज़ / आज से के के मिश्रा , विधान केसरी से राघवेंद्र तिवारी प्रखर विकास से आशुतोष त्रिपाठी , आशुतोष मिश्रा अभिजीत टाइम्स के संपादक बाबुल श्रीवास्तव नवनीत श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से साहिल की डायरी साहिल खान सर्वेश दुबे समेत दर्जनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रमुखों को सम्मानित किया गया
इस अवसरपरसहारा महुली संत कबीर नगर के मीडिया प्रभारी रमेश दुबे ने कहा कि पत्रकार अपनी संस्थान के लिए आम जनमानस तक खबरों को पहुंचाने के लिए बरसात जाड़ा गर्मी तूफान से लड़कर खबर को कवरेज करते हुए काम करता है इनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है पत्रकार किसी के सम्मान का मोहताज नहीं होता ना ही उसकी लिखने की धार कभी कमजोर होती है वह अपने बलबूते विषम परिस्थितियों का सामना करके लोगों को खबरों से आदान-प्रदान करवाते रहते है,
उक्त अवसर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ-साथ पत्रकार गण उपस्थित रहे,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट