
बेरोजगारो की जिंदगी के साथ हो रहा शोषण
सऊदी से भारत तक न्याय हेतु लड़नी पड़ी लड़ाई
संत कबीर नगर

खलीलाबाद के पिपरा बोरिंग के निकट परासी गनवरियां निवासी मरहूम डॉo हफीजुर्रहमान जो मेरे अत्यंत करीबी दोस्त थे उनके लड़के वसीउर्रहमान का मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया कि मैं सऊदी में फ्रॉड का शिकार हो गया हूं इंडिया के आजमगढ़ का जो दिल्ली में एजेंट मोo शाहिद ने 120000 रुपया लेकर कारपेंटर कार्य हेतु भेजा था लेकिन यहां 9 माँह से ना ही काम मिला और ना ही पैसे मिल रहे हैं भोजन और बीमार होने पर दवा भी नहीं मिल रहा है लग रहा जिंदा वापस अपने वतन नहीं आ पाऊंगा,,,
मैने अपने दोस्त के बेटे की समस्या अपने बेटे जैसी समझी और अगले दिन अपने नाम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से लिखित शिकायत और मांo प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री को ट्वीट किया,,
अधिकारियों की कार्यवाही और लगातार उसकी निगरानी करता रहा,,बीच बीच ने एजेंट को भी फोन करता रहा लेकिन एजेंट झूठ बोलता रहा कि जल्द वापसी कर दूंगा,,,
एजेंट मोoशाहिद ने साजिश रच कर वसीउर्रहमान को सऊदी के जेल में बंद करा दिया,जेल में भी हालत बद से बत्तर थी जिसकी जानकारी हमे मिलती रहती थी,,,
मैने पुनः जांच अधिकारी एडिशनल एसपी सुशील सिंह जी से संपर्क किया उन्होंने एजेंट से बात किया और निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा ने अतिशीघ्र वसीउर्रहमान को भारत लाए,,,
सभी तरफ से कड़ाई की वजह से वसीउर्रहमान को भारत भेजा गया,,आते समय उसका सभी सामान और पासपोर्ट जब्त कर लिए आते समय एक भी रुपया नहीं दिया,,,
भारत आने पर वसीउर्रहमान मुझसे मिले और आप बीती सारी कहानी बताए,,,उक्त फ्रॉड मोo शाहिद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर समस्त लुटा गया पैसा दिलाने हेतु मैने पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर कार्यवाही का अनुरोध किया जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल co सदर को कार्यवाही का निर्देश दिया,,मैं वसीउर्रहमान को न्याय दिलाने तक और जालसाज मोo शाहिद को दंडित कराकर जेल भेजवाने तक विश्राम नहीं होगा