
गांव चलो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक हुई संपन्न

संत कबीर नगर – आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की बीवीमासिक बैठक जिलाध्यक्ष दुर्विजय यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में गांव चलो अभियान के तहत टीमें गठित कर समयानुसार कार्यक्रम करवाने की रूप रेखा तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष दुर्विजय सिंह यादव ने आने वाले जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए प्रत्यासियों से अपने क्षेत्रों में एक्टिव होकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिया।
पूर्व जिला महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता आलोक श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में भी जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बसों में मुफ्त यात्रा, मुफ्त तीर्थ यात्रा, भीम योजना के तहत मुफ्त शिक्षा आदि तमाम सुविधाओ की तरफ देख रही है, और अब वो समय आ गया है जब आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प के तौर पर जनता को दिख रही है।
आज की मासिक बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दुर्विजय सिंह यादव, जिला महासचिव ब्रह्मदेव सिंह ‘सैंथवार’, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला संगठन महामंत्री अजय नारायण मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष मेहदावल शफीउद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष धनघटा डॉ० जी के सागर एवं पूर्व जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।