


गिरफ्तार व्यक्ति को भी मिलेगी निःशुल्क विधिक सहायता
- कोतवाली खलीलाबाद में पहुंचे लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव शनिवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद में पहुंचे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को भी निःशुल्क विधिक सहायता पाने का अधिकार है। उन्हे विधिक सेवा का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रत्येक प्रथम शनिवार को कोतवाली खलीलाबाद में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों द्वारा जागरूकता शिविर का कार्यक्रम निर्धारित है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगी डिप्टी संजीव कुमार पांडेय के साथ थाने पर पहुंचकर हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बावत जानकारी लिया। उसके उपरांत आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित पुलिस कर्मी व लोगों को नए कानून के बावत विभिन्न जानकारी दिया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने सिस्टम के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून के बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अपराध शाखा के इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव, दिलीप कुमार सिंह, गोविंद शरण, अशोक यादव, इल्ताफ खान, बृजेश कुमार, अंजू सिंह, विशाल सिंह, उदय प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल रीता, कुमकुम, वैष्णवी शुक्ला, रंजन राजभर, आदित्य सिंह तथा पैरालीगल वालंटियर अरविंद कुमार राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।