
एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भ्रमण शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर में विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर
पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर बच्चों को ऐतिहासिक जगहों का भर्मण कराना अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है



मोहम्मद आकिब अन्सारी
गोरखपुर हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री दामोदर दास मोदी जी के सपने को साकार करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भर्मण शहीद अशफ़ाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर मैं ले जाया गया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए पॉलिथीन मुक्त भारत को लेकर गोरखपुर चिड़ियाघर में विद्यालय के बच्चों ने लोगों को जागरूक किया और बताया कि पॉलिथीन हमारे वातावरण को दूषित कर रहा है इसलिए आप लोग पॉलिथीन का उपयोग न करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने चिड़ियाघर गोरखपुर में चीता, शेर रंग बिरंगी चिड़िया, भालू, मगरमच्छ, दरियाई घोड़ा, बंदर, सारस, शुतुरमुर्ग, लोमड़ी, सियार, जंगली बिल्ली, जिराफ, हिरण, बारासिंघा, गेंडा, खरगोश, कछुआ, विभिन्न प्रकार के सांप, रंग बिरंगी मछलियां आदि जानवरों को देखा और उनके बारे में अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं से बहुत ढेर सारी जानकारियां हासिल की। विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखकर बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित थे। इस अवसर पर गोरखपुर चिड़ियाघर से संबंधित विस्तृत जानकारियां असाइनमेंट के रूप में सभी बच्चों को अपने शब्दों में लिखने को दिया गया। जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सके। एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर ऐतिहासिक जगहों का भर्मण कराना अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की जानकारियां हासिल होती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा परवीन, उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा, सूबिया , समा, समीर सिद्दीकी, अनस खान, काशिफ सैयद आदि लोगों के साथ – साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।