


- जिला कारागार में आयोजित हुआ बंदी समस्या-समाधान दिवस
- लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ के समक्ष बंदियों ने सुनाई समस्या
संतकबीरनगर : जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव जिला कारागार में पहुंचे। उन्होंने बंदी समस्या-समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बंदियों के समस्या से रूबरू होकर उसके निदान के प्रति उन्हे आश्वस्त किया। इस दौरान एक बंदी ने कहा कि मुझे हत्या के प्रयास के झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया गया है, मेरी जमानत करा दीजिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रत्येक चौथे शुक्रवार को जिला कारागार में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के द्वारा बंदी समस्या-समाधान दिवस का आयोजन होता है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं के द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों से मिलकर उनकी समस्या को जानकर उनके समाधान के लिए बेहतर प्रयास किया जाता है। शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ जिला कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर कैदियों से मुलाकात किए। उन्होंने प्रत्येक कैदियों से व्यक्तिगत रुप से मिलकर उनके मुकदमों में की जा रही पैरवी के बारें में पूछताछ कर उनके समस्या के त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया। कोतवाली खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी मो.वकील ने कहा कि वह बीते फरवरी से हत्या के प्रयास के झूठे मुकदमें में कारागार में निरुद्ध है। उन्हे अपने मुकदमें के बारे में कोई जानकारी नही मिल पा रही है। वहीं गड़सरपार गांव निवासी शकील ने कहा कि उनकी जमानत यहां से खारिज हो चुकी है। हाईकोर्ट में जमानत दाखिल न हो पाने के कारण जमानत नही हो पा रहा है। बखिरा थानाक्षेत्र के औघड़टोला गांव निवासी छोटू गिरी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थ रखने के जुर्म में झूठा फंसा दिया गया है। उसने भी जमानत कराने के लिए गुहार लगाया है। अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के सहजोरा गांव निवासी मो.अरशद ने कहा कि उसकी जमानत हो गई है, फिर भी वह जेल से रिहा नही हो पा रहा है। चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट मो.दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव को बंदियों के समस्या को नोट कराते हुए उनके समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु आश्वस्त किया है। इस दौरान डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, गीता रानी, हरिकेश कुमार, जेल पैरालीगल वालंटियर पंकज समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।