
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से बरावफात को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा में किया गया पैदल गश्त


संत कबीर नगर 16 सितंबर 2024 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता* द्वारा संयुक्तरुप से बारावाफात को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ* व थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन* के उपस्थिति में कस्बा बखिरा में पैदल गश्त किया गया ।
अधिकारीद्वय द्वारा गश्त के दौरान धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया |
के के मिश्रा जर्नलिस्ट