

रिपोर्ट :- अनिल कुमार श्रीवास्तव (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक बार पुनः यह साबित कर दिया कि संगठन में न केवल उनकी पकड़ व पहचान है अपितु वो आज भी संगठन के लिए उपयोगी भी है पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें असम राज्य का प्रदेश प्रभारी बनाये जाने से पूरे जनपद में भाजपाइयों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई प्रातः काल से ही सांसद आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है जो लोग कतिपय कारणों से नहीं पहुंच पा रहे हैं वो फोन व सोसल मीडिया के ही जरिए बधाई दे रहे हैं।
इसके पूर्व निवर्तमान सांसद न केवल बंगाल व बिहार का दायित्व सम्हाल चुके हैं। अपितु संगठन में राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय मंत्री पद पर रह चुके हैं ।