

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे द्वारा थाना कोतवाली के सभी चौकी प्रभारी एवं सभी चीता मोबाइलों के साथ दिनांक 24.07.2024 को 11:00 बजे से लेकर 02:00 बजे तक बस्ती शहर में सभी चीता मोबाइल सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर बिना कारण मोटरसाइकिल पर घूम रहे तीन सवार लड़कों को उनके परिजनों से वार्ता कर, कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया एवं ऐसे लड़कों को चिन्हित कर एक रजिस्टर बनाया गया है। जिसमें लड़कों का नाम/पिता का नाम/पता/मोबाइल नंबर, इत्यादि अंकित कर है । यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जिसके संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।